National : आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, दिल्ली में 5 पार्षदों ने ज्वॉइन की BJP - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, दिल्ली में 5 पार्षदों ने ज्वॉइन की BJP

Renu Upreti
2 Min Read
Big blow to Aam Aadmi Party, 5 councilors join BJP in Delhi

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। रविवार को आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिन पांच पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन की है उसमें राम चंद्र बवाना, पवन सहरावत बवाना, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन शामिल है।

इन पांच पार्षदों ने बदला पाला

जिन पांच पार्षदों ने पाला बदला है उनमें राम चंद्र वार्ड नंबर 28, पवन सेहरावत वार्ड नंहर 30, मंजू निर्मल वार्ड नंबर 180, सुगंधा बिधूड़ी वार्ड नंबर 178 और ममता पवन वार्ड नंबर 177 के पार्षद हैं। इन पार्षदों के पाला बदलने के बाद सत्ताधारी पार्टी के सामने बाकी पार्षदों को एकजुट रखने की चुनौती पैदा हो गई है।

आप पार्टी नेता ने बीजेपी पर बोला हमला

वहीं पांच पार्षदों के पार्टी छोड़ने के बाद आप पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होनें कहा कि देश में डर का माहौल है, जिसे जाना है वो जाएगा। कौन किस वजह से पार्टी से जाने का फैसला कर रहा है इसके बारे में तो मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन देश में डर का माहौल है। इस समय दिल्ली के अंदर जो माहौल है। बीजेपी के सामने बड़े-बड़े अफसर नतमस्तक हैं तो उनके सामने छोटे-छोटे पार्षद क्या हैं।

Share This Article