Big News : योग दिवस पर MDDA उपाध्यक्ष का बड़ा ऐलान, राजपुर पार्क में फ्री में दिया जाएगा योग प्रशिक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

योग दिवस पर MDDA उपाध्यक्ष का बड़ा ऐलान, राजपुर पार्क में फ्री में दिया जाएगा योग प्रशिक्षण

Yogita Bisht
2 Min Read
banshi dhar tiwari

देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आज अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी योग का उत्सव मनाया गया। एमडीडीए उपाध्यक्ष और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने देहरादून में योग किया। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है।

राजपुर पार्क में फ्री में दिया जाएगा योग प्रशिक्षण

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक और उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी ने अपनी टीम के साथ राजपुर के एमडीडीए पार्क में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।

जहां पर उन्होंने घोषणा कर कहा कि राजपुर के एमडीडीए पार्क में हर रोज फ्री में लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो भी योग सीखना चाहता है वो हर सुबह यहां आकर निशुल्क योग सीख सकता है।

सभी को योग अपनी दिनचर्या में करना चाहिए शामिल

योग दिवस के अवसर पर बंशीधर तिवारी ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को मजबूत बनाने का काम करता है।

हर किसी को अपने जीवन में योग को जरूर अपनाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजपुर स्थित पार्क योग की ही थीम पर बनाया गया है। लोग यहां आकर फ्री में हर रोज योग सीख सकते हैं।

जल्द जारी की जाएगी विधिवत सूचना

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक और उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी ने कहा कि जल्द इसकी विधिवत सूचना जारी कर दी जाएगी। प्रदेश में हर व्यक्ति स्वस्थ, निरोग रहे और कोई रोग किसी व्यक्ति में धारण हो इससे पहले ही उसकी प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर हो जाए। ये ही हमारा प्रयास है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।