Big News : पेपर लीक मामले में UKSSSC की बड़ी कार्रवाई, JE, पटवारी-लेखपाल भर्ती के 105 अभ्यर्थियों पर लगा पांच साल बैन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पेपर लीक मामले में UKSSSC की बड़ी कार्रवाई, JE, पटवारी-लेखपाल भर्ती के 105 अभ्यर्थियों पर लगा पांच साल बैन

Yogita Bisht
2 Min Read
UKSSSC PAPER LEAK

पेपर लीक मामले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने जेई, पटवारी-लेखपाल भर्ती के पेपर लीक करने के आरोपी 105 अभ्यर्थियों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

105 अभ्यर्थियों पर लगा पांच साल बैन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस बार आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं जेई, पटवारी-लेखपाल भरती परीक्षा में पेपर लीक करने के आरोपी 105 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए डिबार किया है। इन सभी अभ्यर्थियों पर सात अप्रैल 2023 से पांच साल तक के लिए प्रतिबंध लगा है

10 मई 2022 को हुई थी परीक्षा

26 नवंबर 2021 को राज्य लोक सेवा आयोग ने 776 पदों के लिए जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी भर्ती परीक्षा 2022 में सात से 10 मई को हुई थी। इस परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी पास हुए थे। लेकिन बाद में इस परीक्षआ में गड़बड़ी का मामला सामने आया।

जिसके बाद जांच के दौरान इस परीक्षा का पेपर लीक पाया गया। इस परीक्षा का पेपर आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने लीक कर दिया था। पेपर लीक के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

आयोग की किसी परीक्षा में नहीं हो पाएंगे शामिल

गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद जब परीक्षा की पुलिस ने जांच की तो अब तक सामने आए 44 अभ्यर्थियों को आयोग ने डिबार करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी अभ्यर्थियों के जवाब आने के बाद आयोग ने इन सभी पर पांच साल का बैन लगा दिया है।

अब ये आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि पेपर लीक मामले में आयोग पहले भी बड़ी कार्रवाई कर चुका है। इस से पहले आयोग ने चार भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले 180 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए डिबार कर दिया था।

 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।