Highlight : पुलिस की कार्रवाई :अफवाह फ़ैलाने वाले कांग्रेस नेता समेत चार के खिलाफ मुकदमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुलिस की कार्रवाई :अफवाह फ़ैलाने वाले कांग्रेस नेता समेत चार के खिलाफ मुकदमा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
barkot police

barkot policeबड़कोट : उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिस ने अलग-अलग मामले में आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी के खिलाफ सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार एक दिन पहले वाट्सएप ग्रुप में जमातियों के किसी गावं में पहुँचने की झूठी खबर फैलाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

बताया जा रहा है कि जिस ग्रुप से सबसे पहले अफवाह फैलाई गयी थी, उसका गुप एडमिन कांग्रेस नेता है. इसके अलावा इस ग्रुप से फॉरवर्ड मैसेज को दुसरे ग्रुपों में सैंड करने वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किया गया है. पुलिस ने लोगों को अफवाहों से बचने के लिये कहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिनको जमाती बताया गया था, वो सभी मजदूर थे, जिनको राशन नहीं मिल पाया था, जिसके बाद वो पैदल ही जंगल से पाने घर के लिए निकले थे और स्यालना गावं पहुँच गए.

 

Share This Article