Dehradun : देहरादून रेलवे स्टेशन में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरी एक बोगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून रेलवे स्टेशन में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरी एक बोगी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून रेलवे पर गुरुवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया। जी हां बता दें कि एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। बता दें कि गुरुवार को रिज़र्व प्लेटफार्म से शंटिंग करते समय उज्जैन एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई। बोगी पूरी तरह से झुक गई। गनीमत रही कि ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। बड़ा हादसा होने से टल गया और कोई जनहानि नहींं हुई। वहीं इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक और मंडलीय परिचालक प्रबंधक समेत रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

जानकारी मिली है कि गुरुवार रात उज्जैन एक्सप्रेस में डिब्बे जोड़ने का काम किया जा रहा था। तभी अचानक यह रैक पूर्व में एक नम्बर और मौजूद समय में रिज़र्व प्लेटफार्म पर खड़ा था। डिब्बे जोड़ने के लिए ट्रेन को यार्ड में ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच ट्रेन चालक शंटिंग करा रहे कर्मचारी का इशारा नहीं समझ सके और ट्रेन का पहला डिब्बा पटरी से उतर गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, सीएमआई एसके अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश पर पटरी से उतरी बोगी को ट्रेन से अलग कर और लाइन खाली करने का काम किया जा रहा है। खबर है कि पटरी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और रेल का संचालन रोक दिया गया है जो जल्द शुरु होने की संभावना है। काम चल रहा है।

Share This Article