National : केजरीवाल के आवास पर मिली फुटेज, बिभव कुमार के पिता का बीजेपी पर आरोप, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केजरीवाल के आवास पर मिली फुटेज, बिभव कुमार के पिता का बीजेपी पर आरोप, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Bibhav Kumar's father blames BJP
Bibhav Kumar's father blames BJP

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर जांच की। पुलिस अंदर लैपटॉप और प्रिंटर लेकर पहुंची थी। इस दौरान कुछ देर में दिल्ली पुलिस की टीम यहां से सीसीटीवी का डीवीआर लेकर अपने साथ बाहर निकली।

जांच में सहयोग नहीं कर रहे बिभव कुमार

पुलिस सूत्रों से मिली मीडिया रिपोर्ट में जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त का फुटेज नहीं मिला है और पुलिस ने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि हमने डीवीआर मांगा और वह पेन ड्राइव में दिया गया, जबति पूरी फुटेज खाली है। पुलिस ने यह भी कहा कि आईफोन मिला है लेकिन आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है कि और इसे फॉर्मेट कर दिया गया है।  

बिभव के पिता का दावा

स्वाति मालिवाल मामले पर बिभव के पिता का बड़ा बयान भी सामने आया है। बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने कहा कि उनका बेटा पिछले 15 सालों से अरविंद केजरीवाल के साथ है और उन्होनें उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं सुनी। महेश्वर राय ने दावा किया कि बीजेपी बिभव को अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ने की सलाह दे रही है।

महेश्वर राय ने कहा, बिभव से बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो और फिर कोई नुकसान नहीं होगा। इस घटना के बाद भी मैंने बिभव से बात की और उन्होनें बताया कि वह नाश्ता कर रहे थे और कुछ बड़ा करने स्वाति मालिवाल आई थी। इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका और बिभव वहां चला गया। बिभव ने स्वाति को एक बार भी नहीं छुआ।

Share This Article