Entertainment : Bhool Chuk Maaf का जलवा कायम, 5 दिन में बजट का 74% किया वसूल, जानें कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bhool Chuk Maaf का जलवा कायम, 5 दिन में बजट का 74% किया वसूल, जानें कलेक्शन

Uma Kothari
3 Min Read
bhool-chuk-maaf-box-office-collection-day-5

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने(Bhool Chuk Maaf ) मंगलवार को एक बार फिर साबित कर दिया कि ये सफलता किसी तुक्के का नतीजा नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन कमाई के बाद सोमवार को फिल्म ने अपनी असली परीक्षा दी। दिलचस्प बात ये रही कि मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में कोई गिरावट नहीं आई। एक बार फिर 4.50 करोड़ का नेट कलेक्शन दर्ज किया गया।

यानी पांच दिन के अंदर फिल्म ने 37 करोड़ रुपए(Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5) की कमाई कर चुकी है। बात करें बजट की तो 50 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म ने महज पहले हफ्ते में ही करीब 74% पैसा रिकवर कर लिया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5

दर्शकों को भायी भूल चूक माफ

‘भूल चूक माफ’ का सफर आसान नहीं रहा। OTT और थिएटर रिलीज को लेकर भी विवाद हुआ। क्रिटिक्स ने भी इसे ज्यादा नंबर नहीं दिए। मगर इसके बावजूद दर्शकों ने फिल्म को अपनाया और थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स दिया। कई बुकिंग ऐप्स पर मिल रही टिकट छूट ने भी लोगों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित किया।

हर दिन की कमाई Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

  • शुक्रवार (पहला दिन): ₹7.00 करोड़
  • शनिवार: ₹9.50 करोड़
  • रविवार: ₹11.50 करोड़
  • सोमवार: ₹4.50 करोड़
  • मंगलवार: ₹4.50 करोड़
  • टोटल नेट इंडिया कलेक्शन: ₹37.00 करोड़
  • वर्ल्डवाइड ग्रॉस (5 दिन): ₹45.50 करोड़

विदेशी बाजारों में फिल्म ने अब तक ₹1.70 करोड़ का ही बिजनेस किया है। लेकिन घरेलू प्रदर्शन की बदौलत फिल्म जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी। अगर रफ्तार ऐसी ही बनी रही तो दूसरे वीकेंड तक ये फिल्म HIT घोषित हो सकती है। 2025 में ‘छावा’ और ‘रेड 2’ के बाद यह तीसरी हिट हिंदी फिल्म बन सकती है।

‘केसरी वीर’ और ‘कंपकंपी’ की हालत बुरी

वहीं दूसरी ओर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ‘केसरी वीर’ और श्रेयस तलपड़े-तुषार कपूर की ‘कंपकंपी’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। केसरी वीर ने जहां अब तक महज ₹1.21 करोड़ कमाए हैं। मंगलवार को तो सिर्फ ₹13 लाख का कारोबार हुआ। तो वहीं कंपकंपी का हाल भी जुदा नहीं। पांच दिन में ₹1.15 करोड़ की कमाई और मंगलवार को ₹16 लाख का बिजनेस।

इन दोनों फिल्मों को ना दर्शकों ने सराहा और ना ही कोई खास चर्चा बटोरी। ऐसे में ‘भूल चूक माफ’ ने ना सिर्फ खुद को साबित किया। बल्कि बाकी फिल्मों से मीलों आगे निकल गई।

Share This Article