इस दीपावली सिनेमाघरों में दो फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिला। जिसमें से एक फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 ) है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी। इसी बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज(Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं।
किस ओटीटी पर भूल भुलैया 3 होगी रिलीज? (Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release)
कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 शानदार कमाई कर रही हैं। हालांकि फिल्म को मिक्सड रिव्यूज मिल रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म की ओटीटी रिलीज की बात करें तो खबरों की माने तो इसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है।
‘भूल भुलैया 3’ ओटीटी रिलीज डेट? (Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date)
ओटीटी पर फिल्म की रिलीज का इंतजार लोगों को रहता है। ऐसे में इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हो। हालांकि अभी तक ऑफिशियली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म दिसंबर के लास्ट या फिर जनवरी की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।