आज कल बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का क्रेज देखने को मिल रहा है। दर्शकों को कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का रूह बाबा का किरदार काफी पसंद आ रहा है। फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। जहां कहीं जगह फिल्म के शोज हाउसफुल भी देखने को मिल रहे हैं। फिल्म का क्रेज देखकर दर्शकों के लिए आधी रात के शोज भी जारी कर दिए गए है। पहले दिन फिल्म ने 36.6 करोड़ से ओपनिंग की। फिल्म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री(Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection Day 3) ले ली है।
100 करोड़ क्लब मारेगी एंट्री (Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection Day 3 )
कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने जहां पहले दिन 36.6 करोड़ तो वहीं वहीं दूसरे दिन 38.4 करोड़ की कमाई की। खबरों की मानें तो फिल्म तीसरे दिन की कमाई से 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म तीसरे दिन 33.5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लेगी। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 55.30 से ओपनिंग की। फिलहाल अभी तीसरे दिन के ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
हाउसफुल है फिल्म के शोज
कार्तिक आर्यन फिल्म की सफलता को इस वक्त एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में वो फैंस से थिएटर में सरप्राइज देने भी गए थे। अभिनेता ने एक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि हर जगह शोज हाउसफुल चल रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म कार्तिक के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है।
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित आदि मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिलम सिंघम अगेन के साथ क्लैश देखने को मिला। हालांकि इसका असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा।