पॉपुलर भोजपुरी स्टॉर आकांशा दुबे ने रविवार को सुबह मौत हो गई। आकांक्षा ने वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर ली। आकांशा की उम्र महज़ 25 वर्ष थी। आज ही सुबह उनका एक गाना भी यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ था।
मौत से पहले इंस्टाग्राम पर डाली थी वीडियो
आकांशा उत्तर प्रदेश के भदोही की रहने वाली थी। मुंबई में आकांशा अपने माता पिता के साथ रहती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बनारस किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी। अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शनिवार की रात एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में वो डांस करती नज़र आ रही हैं।
आकांशा का फिल्मी करियर
आकांशा ने 17 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और गानों में काम किया।
जिसमें ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘फाइटर किंग’, ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ और ‘वीरों के वीर’ जैसी फ़िल्में शामिल है। इसके अलावा वह ‘नाच रे पतरकी’, ‘काशी हिले पटना हिले’, ‘करवटिया’, और ‘नाच के मलकिनी’ जैसी म्यूजिक वीडियो में भी उन्होंने काम किया था।
2018 में हुई थी डिप्रेशन का शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 में आकांशा डिप्रेशन का शिकार हुई थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों को साइन करना बंद कर दिया था। पर फैमिली के सपोर्ट से उन्होंने दोबारा भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम करना शुरू किया।
आकांशा का लास्ट गाना यूट्यूब पर आज ही हुआ था रिलीज
रविवार सुबह उनका एक गाना यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ। आकांशा का ‘ये आरा कभी नहीं हारा’ नामक गाना पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज़ हुआ।
म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। आकांशा की मौत की वजह सुसाइड ही मानी जा रही है। पर पुलिस हर एक एंगल से इस केस की जांच कर रही है। आकांशा की सुसाइड करने की वजह अभी सामने नहीं आई है।