वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई थी। हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक द्वारा किया गया था। लेकिन फिल्म को दर्शकों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई नहीं की थी।
लेकिन अब ये फिल्म OTT पर रिलीज़ होने जा रही है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हाल ही में फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा किया गया था। लेकिन अब फिल्म की डेट में बदलाव किया गया है।
इस दिन होगी रिलीज़
फिल्म के रिलीज़ को छह महीने हो गए है।खबरों के मुताबिक फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म भेड़िया 26 मई को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस पास का था। लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया
इस दिन होनी थी रिलीज़
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के नए नियम के अनुसार फिल्म के आठ हफ़्तों बाद ही फिल्म को ओट प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
उसके बावजूद भी भेड़िया OTT पर रिलीज़ नहीं हुई थी। पहले ये फिल्म 21 अप्रैल को OTT पर रिलीज़ होनी थी। लेकिन बाद में डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म द्वारा इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
भेड़िया 2 इस दिन हो सकती है रिलीज़
भेड़िया फिल्म का दूसरा भाग की अनाउंसमेंट पहले ही हो गई थी। फिल्म का पार्ट टू 2025 में रिलीज़ होने की आशंका है। फिल्म की कहानी स्त्री के दूसरे पार्ट के अंत से शुरू होगी।