Dehradun : देहरादून वालों बचके रहना वरना लूट लिए जाओगे, फौजी बताकर ऐसे की जा रही ठगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून वालों बचके रहना वरना लूट लिए जाओगे, फौजी बताकर ऐसे की जा रही ठगी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirदेहरादून : देहरादूनवासियों के लिए ये बहुत जरुरी खबर है। आजकल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है। कोई ऑनलाइन कपड़े मंगाते हैं तो कोई खाना ऑर्डर करता है तो कोई ओएलएक्स साइट पर घर का सामान या वाहन खरीदते हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये बेहद जरुरी खबर है। जी हां आपको बता दें कि देहरादून में ऐसा गैंग संक्रिय है जो दूसरों के नाम की फेक आईडी बनाकर और उन्ही के वाहन की फोटो यूज कर वाहन बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते हैं। अधिकतर ठग खुद को फौजी बताते हैं। देहरादून में अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं औ ठगी का शिकार हो रहे हैं।

दरअसल हुआ यूं कि गोपाल कृष्ण शेखर पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी और कार्यरत आर्मी कैंट रायवाला ने रायवाला पुलिस को शिकायत की कि उसके ओएलएक्स पर खुद की मारुति कार 800 रजि0नं0- UK07DG6039 को बेचने के लिए गाड़ी का प्रचार OLX में किया लेकिन कुछ समय बाद उसने अपनी गाड़ी मारुति कार (800 रजि0न0- UK07DG6039) का प्रचार OLX पर करना बंद कर दिया औऱ आईडी से हटा दी लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाम की फर्जी आईडी बनाकर खुद को फौजी बता कर OLX औऱ फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को गाड़ी खरीदने के लिए प्रचार कर धोखाधड़ी कर अवैध धन वसूल किया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल देहरादून की जांच रिपोर्ट आख्या के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-100/20, बनाम-अज्ञात, धारा-420 IPC तथा धारा- 66(c) IT ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया| अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है|

Share This Article