देहरादून : मानसून सत्र भले ही समाप्त होने को है, लेकिन बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी एक दौर की और बारिश हो सकती है।
यानी जाते-जाते मानसून एक बार फिर अपना असर दिखाएगा। बारिश के कारण प्रदेश भर में लोग पहले ही परेशान हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने 31 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो लोगों की परेशानियों को और बढ़ा सकता है।
मौसम विभाग ने देहरादून नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तेज बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है।