National : सिर्फ 200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पाकिस्तान के जासूस को दी सीक्रेट जानकारी, ATS ने किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सिर्फ 200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पाकिस्तान के जासूस को दी सीक्रेट जानकारी, ATS ने किया गिरफ्तार

Renu Upreti
2 Min Read
Betrayed the country for just 200 rupees, gave secret information to Pakistani spy

गुजरात से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने महज दो सौ रुपये के लिए अपने देश से गद्दारी कर ली है। इस शख्स ने भारत को हमेशा नुकसान पहुंचाने की ताक में रहने वाले पाकिस्तान के जासूसों को भारत की अहम जानकारी शेयर की है। इस बात का खुलासा होने पर गुजरात की एंटी टेरर स्क्वाड ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला गुजरात के ओखा पोर्ट का है, जहां ATS ने एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी तटरक्षक जहाजों की संवदेनशीलता की जानकारी दे रहा था। आरोपी का नाम दीपेश है जो केवल 200 रुपये के बदले पाकिस्तान को तटरक्षक नौकाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे देता था।

एक जासूस से प्रतिदिन 200 रुपये लेता

अभी तक ATS के मुताबिक दीपेश एक जासूस से प्रतिदिन 200 रुपये लेता था। अब तक दीपेश संवेदनशील जानकारी शेयर कर 42 हजार रुपये हासिल कर चुका है। दीपेश ओखा पोर्ट ने काम करता था और फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में आया था।

पाकिस्तानी जासूस से ऐसे आया संपर्क में

बता दें कि फेसबुक पर एक पाकिस्तानी जासूस ने साहिमा नाम से एक फेक प्रोफाइन बनाई थी और उसने दीपेश से दोस्ती की थी। इसके बाद वे व्हाट्सएप पर भी कनेक्ट हुए थे। दीपेश को ओखा बंदरगाह पर आने वाले भारतीय तट रक्षक जहाजों के नाम और नंबर के साथ पाकिस्तानी खुफिया जानकारी प्रदान करने का काम सौंपा गया था। हालांकि दीपेश की गिरफ्तारी के बाद भी पाकिस्तानी एजेंट का असली नाम सामने नहीं आया है। ATS की टीम जासूस की तलाश में जुटी हुई है और दीपेश से इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share This Article