Entertainment : Diwali Songs: दिवाली पर डबल होगा धमाल, जब बजेंगे बॉलीवुड के ये फिल्मी गाने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Diwali Songs: दिवाली पर डबल होगा धमाल, जब बजेंगे बॉलीवुड के ये फिल्मी गाने

Uma Kothari
3 Min Read
Diwali 2024 bollywood diwali songs best diwali songs

देशभर में दीपावली (Diwali) का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी दिन भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे। प्रभु श्रीराम के लौटने पर अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका भव्य स्वागत किया था। तभी से ही दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है।

दीपावली का इतना बड़ा त्यौहार हो और उसका जिक्र हमारी फिल्मी दुनिया में ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। फिल्मों में द्श्यों और गानों (Diwali Song)के माध्यम से दिवाली का त्यौहार दर्शाया गया है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको दिवाली पर बने बॉलीवुड के मशहूर गाने (Bollywood Diwali songs) के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते है वो कौन-कौन से गाने है।

Aaye Ab Ki Saal Diwali (आए अब की साल दिवाली)

best Bollywood Diwali songs

बॉलावुड फिल्म हकीकत का ये गाना है। ये फिल्म साल 1962 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने को काफी पसंद किया जाता है।

Deep diwali k jhoote (दीप दिवाली के झूठे )

best Bollywood Diwali songs

बॉलीवुड के ये गाना फिल्म जुगनू का है। जो साल 1973 में रिलीज हुई थी। इस गाने को अभिनेता धमेंद्र ने कई सारे बच्चों के साथ शूट किया था। इस गाने को अपनी मधुर आवाज किशोर कुमार ने दी है।

Deep Jalenge Deep Diwali Aayi ho (दीप जले दीप दिवाली आई हो)

best Bollywood Diwali songs

फिल्म पैसा के इस गाने को चार दिग्गज सिंगरों ने गाया है। 1957 में रिलीज हुई इस फिल्म का ये गाना आज भी लोगों को सुकून देता है। ये मुहम्मद रफी, शमशाद बेगम, गीता दत्ता और मुबारक बेगम ने गया है। तो वहीं म्यूजिक राम गांगोली द्वारा दिया गया है।

Kabhi Khushi Kabhie Gham (कभी खुशी कभी गम)

best Bollywood Diwali songs

2001 में आई ‘कभी खुशी कभी गम’ ना सिर्फ फिल्म सुपरहिट गई। बल्कि इस फिल्म के गाने आज भी सुने जाते है। इस फिल्म के एक सीन में जया बच्चन अपने बेटे शाहरुख खान के इंतजार में आरती की थाली लेकर दरवाजे पर खड़ी रहती है। इस सीन में दिवाली का सेलीब्रेशन दिखाया गया है। इस सीन के बैक्रगाउंड में गाना बजता है ये हैं तेरे करम, कभी खुशी कभी गम गाना बजता है। आज भी ये गाना लोग सुनते है।

दीपावली मनाए सुहानी Dipaawali Manaai Suhaani

best Bollywood Diwali songs

कई दिवाली सॉग आए और गए। लेकिन आज भी 1977 में आई फिल्म सिरड़ी के सांई बाबा का ये गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस गाने को आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी है।

Aayi Hai Diwali Suno Ji Gharwali (आई है दिवाली सुनो जी घरवाली)

best Bollywood Diwali songs

साल 2001 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya का गाना आई है दिवाली सुनो जी घरवाली आज भी लोगों की जुबा पर चढ़ा हुआ है। इस गाने में गोविंदा के डांस को काफी पसंद भी किया गया था।

Share This Article