Highlight : नामांकन से पहले हरीश रावत ने काली मैया का लिया आशीर्वाद, कहा-मुझे इतनी शक्ति और क्षमता देना.... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नामांकन से पहले हरीश रावत ने काली मैया का लिया आशीर्वाद, कहा-मुझे इतनी शक्ति और क्षमता देना….

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022
# Uttarakhand Assembly Elections 2022
लालकुआं : कांग्रेस ने लालकुआं से प्रत्याशी बदलकर हरीश रावत को टिकट दिया है। हरीश रावत करीबन 2:30 बजे नामांकन करेंगे। इससे पहले वो काली मैया का आशीर्वाद लेने कालीचौड़ काली मैया के मंदिर पहुंचे। इस दौरान हरीश रावत के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल और्य और समर्थक मौजूद रहे। हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट पर दो तीन पोस्ट शेयर किए और जनता से वोट की अपील की। हरीश रावत ने इमोशनल पोस्ट लिखी।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद… मैं गौलापार कालीचौड़ की काली मैया से आशीर्वाद लेकर वहां के अन्य मंदिरों में जाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण कर कांग्रेसजनों की आकांक्षाओं के साथ 2:30 बजे के आस-पास अपना #नामांकन प्रस्तुत करूँगा। मैंने अपने देव मंदिरों में आकांक्षा व्यक्त की है, प्रार्थना की है कि मुझे इतनी क्षमता देना, इतनी शक्ति देना कि मैं लालकुंआ क्षेत्र के विकास को बुलंदियों की तरफ लेकर जा सकूं। मुझे इतनी शक्ति और क्षमता देना कि मैं यहाँ के लोगों के दु:ख-सुख के साथ जुड़कर के उनके मन में अपने लिए एक भाईचारा पैदा कर सकूं, अपनापन पैदा कर सकूं। मेरे जीवन की सारी पूंजी आज लेकर मैं गौलापार, बरेली रोड, लालकुआं, चोरगलिया, बिंदुखत्ता, हल्दुचौड़, गोरापड़ाव, मोटहल्दु आदि स्थानों पर सब लोगों के सामने खड़ा हूँ। मेरे जीवनभर की अनुभवजन्य कमाई को, क्षमताजन कमाई को आप स्वीकार करें। मुझे अपने आशीर्वाद से अपनी सेवा का, अपने क्षेत्र के विकास का अवसर प्रदान करें। जय हिन्द, जय उत्तराखंड, जय उत्तराखंडियत।

 

हरीश रावत ने इससे पहली वाली पोस्ट में लिखा कि आज लगभग 02:30 बजे मैं, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करूँगा, कांग्रेसजनों की आज्ञा मैंने ले ली है, अब मैं लालकुआं क्षेत्र के बहनों और भाइयों की आज्ञा लेने के लिए मैदान में उतर रहा हूँ। अपने आपको भारतीय संविधान के अंतर्गत चुनाव के नियमों के साथ बांधते हुए जनता-जनार्दन के दरबार में अपनी गुहार लगाऊंगा, अपनी प्रार्थना पहुंचाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि लालकुआं के बहन और भाई, मुझे अपना आशीर्वाद देकर कृतार्थ करेंगे। मेरे जीवन का लक्ष्य #उत्तराखंडियत के झंडे को बुलंद करना है, उत्तराखंड को एक सर्वांगीण विकास युक्त राज्य बनाना है, जहां हर व्यक्ति विकास में भागीदार हो ऐसे राज्य के रूप में इसको अग्रणीय राज्य स्थापित करना है। मैं आप सबसे जय उत्तराखंड, जय उत्तराखंडियत कहते हुए आप सबकी, राज्य वासियों की सद्भावना चाहता हूँ, आशीर्वाद चाहता हूँ।

“जय उत्तराखण्ड- जय लालकुआं”

आज #लालकुआं विधानसभा से नामांकन करने से पूर्व #गौलापार, जिला नैनीताल माँ काली मंदिर में पहुंचकर माँ कालिका जी की पूजा-अर्चना की एवं माँ का आशीर्वाद लिया।

जय मां कालिका
Share This Article