National : जेल जाने से पहले एग्जिट पोल को लेकर केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, जानिए यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जेल जाने से पहले एग्जिट पोल को लेकर केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, जानिए यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Kejriwal surrenders in Tihar jail
Kejriwal surrenders in Tihar jail

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने से पहले एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें एग्जिट पोल को फर्जी बताया है और कहा कि जब 4 जून को नतीजे आने ही थे तो इन्हें करवाने की क्या जरुरत थी। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरे से लिखवा लो सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। केजरीवाल ने कहा कि एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में 25 में से 33 सीटें बीजेपी को दे दी। उन्होनें कहा कि ऊपर से आया होगा बीजेपी को ज्यादा सीटें देनी है तो उसने कहा मोदी जी क्या याग रखोगे आप भी, आपको 25 में से 33 दे दी।

पूरा का पूरा एग्जिट पोल फर्जी

केजरीवाल ने कहा कि पूरा का पूरा एग्जिट पोल फर्जी हैं। इनको गिनती से तीन दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल करने की क्या जरुरत थी यह समझने वाली बात है। उन्होनें कहा कि इसमें कई सारे लोगों की कई सारी बातें चल रही हैं।

वहीं उन्होनें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन के नेताओं के कहा कि वे मतों की गिनती खत्म होने से पहले उठकर बाहर न आएं। सभी एजेंट पूरी तरह सतर्क रहें…अगर हार भी रहे हैं तो भी उठकर बाहर न आएं।   

Share This Article