दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने से पहले एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें एग्जिट पोल को फर्जी बताया है और कहा कि जब 4 जून को नतीजे आने ही थे तो इन्हें करवाने की क्या जरुरत थी। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरे से लिखवा लो सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। केजरीवाल ने कहा कि एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में 25 में से 33 सीटें बीजेपी को दे दी। उन्होनें कहा कि ऊपर से आया होगा बीजेपी को ज्यादा सीटें देनी है तो उसने कहा मोदी जी क्या याग रखोगे आप भी, आपको 25 में से 33 दे दी।
पूरा का पूरा एग्जिट पोल फर्जी
केजरीवाल ने कहा कि पूरा का पूरा एग्जिट पोल फर्जी हैं। इनको गिनती से तीन दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल करने की क्या जरुरत थी यह समझने वाली बात है। उन्होनें कहा कि इसमें कई सारे लोगों की कई सारी बातें चल रही हैं।
वहीं उन्होनें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन के नेताओं के कहा कि वे मतों की गिनती खत्म होने से पहले उठकर बाहर न आएं। सभी एजेंट पूरी तरह सतर्क रहें…अगर हार भी रहे हैं तो भी उठकर बाहर न आएं।