National : भारत की सीमा पर रक्षक बनेंगी मधुमक्खियां, BSF के साथ देंगी पहरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत की सीमा पर रक्षक बनेंगी मधुमक्खियां, BSF के साथ देंगी पहरा

Renu Upreti
2 Min Read
Bees will become protectors on India's border, will guard along with BSF

भारत की सीमा पर यदि कोई भी घुसपैठ करेगा तो उनका सामना मधुमक्खियों से होगा। सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने इलसे लिए योजना तैयार की है। भारत- बांग्लादेश सीमा के कुछ हिस्सों पर इसका काम भी शुरु कर दिया गया है। बॉर्डर के कंटीले तारों पर मधुमक्खी पालन किया जा रहा है। फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु किया जा रहा है यदि सफलता मिली तो इसे बड़ै पैमाने पर किया जाएगा।

अब नहीं कर पाएगा कोई घुसपैठ

दरअसल, बॉर्डर पर अक्सर ऐसे लोग पकड़े जाते हैं जो भारत में बांग्लादेश से घुसपैठ करते हैं। ऐसे में बॉर्डर पर नजर रखने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल के पास है। ऐसे में अब अगर कोई भी कंटीले तारों को पार करने की कोशिश करेगा तो मधुमक्खियां उसे काटने के लिए जाएंगी।

कंटीले तारों पर मधुमक्खी के छत्ते लगे

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 4.96 किमी लंबी सीमा है। यहां कंटीले तार लगे हुए हैं। अब सीमा सुरक्षा बल के जवान कंटीले तारों पर मधुमक्खी के छत्ते लगा रहे हैं। फिलहला छपरा, बानपुर, कादीपुर और अंचास की सीमा के कुछ स्थानों पर मधु मक्खी के छत्ते लगाए गए हैं। इन बॉक्सों की देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय लोग उठाएंगे और शहद इकट्ठा करने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी। इससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा।

TAGGED:
Share This Article