Highlight : ऑनलाइन बनें साइबर और डिजिटल फोरेंसिक जांच एक्सपर्ट, PG डिप्लोमा कोर्स शुरू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऑनलाइन बनें साइबर और डिजिटल फोरेंसिक जांच एक्सपर्ट, PG डिप्लोमा कोर्स शुरू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Bhopal

नई दिल्ली : अगर आप भी साइबर लाॅ और डिजिटल फोरेंसिक में एक्पर्ट बनना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। केंद्र सरकार ने इसके लिए डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स लाॅन्च किया है। नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय, भोपाल के साथ मिलकर सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए साइबर लॉ, आपराधिक जांच और डिजिटल फोरेंसिक में ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रम लॉन्च किया है। इसके तहत अगले नौ महीने में 1,000 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, साइबर अपराध जांच और डिजिटल फोरेंसिक विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के पेशेवरों के लिए एक अनूठा अवसर है। हालांकि इसको अन्य कर्मचारी भी कर सकते हैं, लेकिन उन लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो पुलिस या अन्य सुरक्षा एजेंसियों में नौकरी कर रहे हैं। हालांकि सभी जांच विभागों और इंफोर्समेंट एजेंसियों के पास पहले से ही एक्पर्ट मौजूद हैं, लेकिन इस कोर्स का मकसद ही इनकी संख्या को बढ़ाना है। इसके चलते ही ये कोर्स लाॅन्च किया गया है।

Share This Article