Udham Singh Nagar : युवक पर भालू ने किया हमला, चबा दिए हाथ और पैर, हालत गंभीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युवक पर भालू ने किया हमला, चबा दिए हाथ और पैर, हालत गंभीर

Yogita Bisht
2 Min Read
Bear attacked (1)

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। भालू ने युवक का एक हाथ और एक पैर चबा दिया।

भालू ने युवक पर किया हमला

सितारगंज में सोमवार देर शाम एक बाइक सवार युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने युवक का एक पैर और एक हाथ चबा दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां से युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बाजार से घर लौट रहा था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक हसपुर खत्ता निवासी सफी (25) किसी काम से सितारगंज बाजार आया था। जिसके बाद वो देर शाम घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक से भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

युवक के एक हाथ और एक पैर को भालू ने चबाया

भालू के हमला करने पर युवक के शोर मचाने पर आस-पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों के वहां पहुंचने पर भालू वहां से भाग गया। लेकिन तब तक भालू ने युवक का एक हाथ और एक पैर चबा लिया था। युवक का फिलहाल इलाज चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।