Big News : PAYTM स्कैनर का करते हैं प्रयोग तो जाएं सावधान, दुकानों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PAYTM स्कैनर का करते हैं प्रयोग तो जाएं सावधान, दुकानों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Yogita Bisht
3 Min Read
paytm scam

अगर आप भी पेटीएम स्कैनर का प्रयोग करते हैं तो आपको भी सावधान होने की जरूरत है। राजधानी देहरादून में पुलिस ने पेटीएम से छगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग दुकानों में पेटीएम स्कैनर के जरिए ठगी को अंजाम देते थे।

पुलिस ने PAYTM स्कैनर से ठगी करने वाले तीन ठगों को किया गिरफ्तार

देहरादून के रायपुर में पुलिस ने PAYTM के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने पिछले एक महीने में विभिन्न राज्यों में आठ घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें इन्होंने छह लाख पचास हजार की ठगी को अंजाम दिया था। इस गिरोह ने इस से पहले भी देहरादून में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। राजधानी दून में दोबारा घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।

घटना को ऐसे दिया था अंजाम

12 अप्रैल को देव पाल सजवान पुत्र कृपाल सिंह निवासी नियर प्राथमिक विद्यालय सुंदरवाला रायपुर देहरादून के द्वारा पुलिस को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पेटीएम स्कैनर ठीक कराने के नाम पर मोबाइल का पेटीएम ऐप हैक कर एक लाख 40 हजार रूपये विभिन्न खातो में भेजकर ठगी किये जाने की शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ पूरे मामले का खुलासा

इस मामले की जांच जब पुलिस ने शुरू की तो पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास घटना से पूर्व व घटना के पश्चात् कुल 195 सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया। जिसमें दुकान के आस-पास दो शख्स घूमते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने इनके स्कूटी का नंबर निकाल कर जांच शुरू की।

दोबारा ठगी का इरादा बनाकर आए थे दून

जिसमें पता चला कि ये बदमाश आईएसबीटी देहरादून पहुंचे हैं। जहां से ये सहारनपुर भागने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने स्कूटी का नंबर ट्रेस किया तो वो नंबर दिल्ली का निकला। जिसके बाद एक टीम को दिल्ली भेजा गया। जहां से पता चला कि ये लोग दोबारा से देहरादून आने की योजना बना रहे हैं। इसी इनपुट के चलते पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया।

स्टेडियम तिराहा से बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की तीनों टीमो द्वारा दिल्ली तथा हरिद्वार से देहरादून आने वाले अलग-अलग रास्तों पर बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु सघन चैकिंग की गयी। जिसके बाद 19 अप्रैल को तीनो अभियुक्तों गौरव, सुशील एंव हिमांशु को स्टेडियम तिराहा, थानो रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदमाशों से पुलिस ने नौ मोबाईल फोन, तीन सिम कार्ड, 27 PAYTM कार्ड, 60 PAYTM स्कैनर पेज, 81 नेशन एक्सप्रेस कम्पनी के कार्ड, घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।