Pithoragarh : सोशल मीडिया पर नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वरना आप भी हो सकते हैं कंगाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सोशल मीडिया पर नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वरना आप भी हो सकते हैं कंगाल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CYBER THUG

साइबर अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आरोपी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं. पिथौरागढ़ से नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है.

विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नौ जनवरी को लिन्ठ्यूड़ा निवासी नफीस अहमद ने कोतवाली पिथौरागढ़ को तहरीर दी थी. पीड़ित ने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति का उन्हें मैसेज आया है. जिसमें उनको नौकरी के लिये अमेरिका भेजने की बात कही गई. इसके लिये कुछ दस्तावेजों और डेढ़ लाख की मांग की गई. पीड़ित ने आरोपी के झांसे में आकर अपने दस्तावेज और डेढ़ लाख की धनराशि दे दी.

पैसे वापस मांगने पर नंबर किया बन्द

पीड़ित ने बताया की आरोपी पैसे देने के बाद और पैसों की मांग करने लगा. पीड़ित को जब एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो उसने अपने पैंसे वापस मांगे. जिस पर उक्त व्यक्ति ने पैसे देने से मना कर दिया और अपना नम्बर बन्द कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

आरोपियों को किया बिहार से अरेस्ट

पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव के निर्देश पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बिहार से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अर्जुन कुशवाहा निवासी बिहार, प्रकाश कुमार निवासी बिहार, अजय कुमार निवासी बिहार और अनुराग भारती निवासी बिहार के रूप में हुई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।