Big News : सावधान रहें! आपके आसपास भी हो सकता है दिल्ली से लौटा "कोरोना बम" - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सावधान रहें! आपके आसपास भी हो सकता है दिल्ली से लौटा “कोरोना बम”

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CM TRIVENDRA RAWAT

CM TRIVENDRA RAWATदेहरादून : दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने गए मसूरी के पांच और नैनीताल के आठ लोग वापस लौट चुके हैं। मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मकरज में उत्तराखंड से 34 लोग शामिल हुए थे। सरकारी आंकड़ों में 24 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इससे चौंकाने वाली बात यह है कि इनके अलावा 280 और लोग भी देशभर की जमातों में शामिल होने गए हैं।

खुफिया तंत्र की जांच पड़ताल में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि प्रदेश के 280 लोग अभी जमात में बाहर गए हुए हैं। ये लोग देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी के बताए गए हैं।

रानीखेत में सात जमातियों को क्वारंटीन किया गया है। बताया जा रहा है कि सातों फरवरी में जमात में पीलीभीत तक गए थे, लेकिन एक दिन पहले निजामुद्दीन जमात से लौटे चारों लोगों के संपर्क में थे। एहतियात के तौर पर इन्हें क्वारंटीन किया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे लोग अब तक किस-किस के संपर्क में आ चुके हैं।

Share This Article