Sports : BCCI अध्यक्ष बनने पर Rajeev Shukla की कितनी है सैलरी? जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BCCI अध्यक्ष बनने पर Rajeev Shukla की कितनी है सैलरी? जानें यहां

Uma Kothari
2 Min Read
bcci-president rajeev-shukla-salary

BCCI President Salary: 19 जुलाई, 2025 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद इस पद को राजीव शुक्ला(Rajeev Shukla) संभालेंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर वो तब तक रहेंगे जब तक बोर्ड को उसका नया अध्यक्ष नहीं मिल जाता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस बार राजीव शुक्ला को बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर चुना जा सकता हैं। काफी समय से वो क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही वो भारतीय टीम के सभी मैचों में नजर भी आते हैं। मेंबर्स और खिलाड़ियों के साथ ही उनके अच्छे संबंध हैं।

राजीव शुक्ला को मिलेगी कितनी सैलरी? BCCI President Salary Rajeev Shukla

अध्यक्ष का पद एक हाई प्रोफाइल पोजिशन है। लेकिन इसके बाद भी इसकी कोई निर्धारित सैलेरी नहीं होती है। इस पद पर बैठे व्यक्ति को कई तरह के रीइंबर्समेंट और भत्ते मिलते हैं। जिसमें ट्रेवल एक्सपेंस से लेकर ऑफिशियल ड्यूटी आदि कामों के लिए बोर्ड पैसा देती है। बोर्ड ही इंटरनेशनल मीटिंग में और बाकी सभी प्रशासनिक कामों के लिए अध्यक्ष को पैसे देता है।

BCCI अध्यक्ष की पावर

बोर्ड के अध्यक्ष के लिए सैलरी से ज्यादा जरूरी पावर और पोजिशन होती है। अध्यक्ष को कई ताक़तवर बिजनेस लीडर्स, राजनेताओं और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर्स के साथ मजबूत रिश्ते बनाने और निभाने होते हैं। ये नेटवर्किंग सिर्फ शो-पीस नहीं होती बल्कि बोर्ड के लिए लंबे समय में बेहद फायदेमंद साबित होती है।

बिजनेस लीडर्स के साथ जुड़ाव का मतलब है स्पॉन्सरशिप, मीडिया डील्स, ग्लोबल वेंचर्स और नई पार्टनरशिप्स में आसानी। वहीं राजनीतिक कनेक्शन बोर्ड को सरकारी मंज़ूरी, टैक्स रिलेटेड फैसलों और लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में मदद पहुंचा सकते हैं।

Share This Article