भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टीम इंडिया के लिए प्राइज मनी की घोषणा की है। बता दें कि बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल(T20 World cup 2024) मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने सात रनों से अफ्रीका को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 17 साल बाद टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। तो वहीं 11 साल बाद टीम ने ICC खिताब अपने नाम किया।

जय शाह ने की इनाम की घोषणा
टीम इंडिया(Team India) के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद BCCI के सचिव जय शाह ने टीम को 125 करोड़ की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स(ट्विटर) पर लिखा की टी20 विश्व कप 2024 की पुरुष टीम को 125 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी प्लेयर्स, कोच और सहयोगी स्टाफ को शुभकामनाएं।

चैंपियन बनने के बाद इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
बता दें कि टी20 विश्व कप में भारत ने सात रनों से साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात दी। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम ने ICC का खिताब अपने नाम किया।

विश्व चैंपियन बनने के बाद कोहली और रोहित ने टी20 अंतराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर टी20 फार्मेंट को अलविदा कह दिया।