Sports : T20 World Cup : विश्व चैंपियन टीम के लिए BCCI ने प्राइज मनी का किया ऐलान, इतनी होगी इनामी राशि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

T20 World cup : विश्व चैंपियन टीम के लिए BCCI ने प्राइज मनी का किया ऐलान, इतनी होगी इनामी राशि

Uma Kothari
2 Min Read
VIRAT KOHLI ROHIT SHARMA BCCI ANNOUNCES PRIZE MONEY

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टीम इंडिया के लिए प्राइज मनी की घोषणा की है। बता दें कि बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल(T20 World cup 2024) मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने सात रनों से अफ्रीका को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 17 साल बाद टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। तो वहीं 11 साल बाद टीम ने ICC खिताब अपने नाम किया।

TEAM INDIA T20 WORLD CUP 2024

जय शाह ने की इनाम की घोषणा

टीम इंडिया(Team India) के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद BCCI के सचिव जय शाह ने टीम को 125 करोड़ की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स(ट्विटर) पर लिखा की टी20 विश्व कप 2024 की पुरुष टीम को 125 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी प्लेयर्स, कोच और सहयोगी स्टाफ को शुभकामनाएं।

t20-world-cup-2024-virat-kohli-hardik-pandya

चैंपियन बनने के बाद इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

बता दें कि टी20 विश्व कप में भारत ने सात रनों से साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात दी। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम ने ICC का खिताब अपने नाम किया।

t20-world-cup-2024-suryakumar-yadav-david-miller-catch-suryakumar-catch-rohit-sharma-VIRAT KOHLI

विश्व चैंपियन बनने के बाद कोहली और रोहित ने टी20 अंतराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर टी20 फार्मेंट को अलविदा कह दिया।

Share This Article