Big News : 27 को हरिद्वार में माघ पूर्णिमा का स्नान, लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका, रुट डायवर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

27 को हरिद्वार में माघ पूर्णिमा का स्नान, लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका, रुट डायवर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार में 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है। इस दिन भारी भीड़ रहने की संभावना है जिसके चलते जाम की भी संभावना है। पुलिस प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी चाक चौबंद कर ली है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए पहुंचने की आशंका को देथचे हुए यातायात प्लान डायवर्ट किया गया है। बता दें कित शुक्रवार से 28 फरवरी की रात 8 बजे तक रुट प्लान चेंज किया गया है. इस दिन हरिद्वार में अंदर भारी और व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर बैन लगाया गया है।

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने जानकारी दी कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों को मंगलौर से लंढौर-लक्सर होते हुए जगजीतपुर से दक्षद्वीप और फिर बैरागी कैंप होकर चमगादड़ टापू पार्किंग की सुविधा मिलेगी। वहीं सहारनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को भगवानपुर से पुहाना-झबरेड़ा-मंगलौर-लंढौरा-लक्सर होते हुए जगजीतपुर होकर चमगादड़ टापू पार्किंग पहुंचाया जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले वाहन गौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किंग व पावन धाम पार्किंग पर खड़े होंगे।

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने जानकारी दी कि सभी राज्यों की रोडवेज बसें स्थानीय रोडवेज बस अड्डे और ऋषिकुल बस अड्डे पर खड़ी होंगी। स्थानीय वाहन कुछ प्रतिबंधों के साथ आवागमन कर सकेंगे। शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बैरियर तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्री गंगा सभा, स्थानीय व्यापारी और इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक व इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के दो पहिया वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा।

Share This Article