National : कर्नाटक में बसवा जयंती समारोह, शामिल होंगे राहुल गांधी, शाम को करेंगे रोड शो   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कर्नाटक में बसवा जयंती समारोह, शामिल होंगे राहुल गांधी, शाम को करेंगे रोड शो  

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rahul gandhi
rahul gandhi

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। वहीं मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है। लगातार रोड शो और रैलियां कर पार्टी जनता को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है। वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में रविवार को बसवा जयंती समारोह में भाग लेंगे और एक रोड शो भी करेंगे।

लिंगायत समुदाय को रिझाने की तैयारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान बागलकोट और विजयपुर जिलों का दौरा करने वाले हैं। राहुल गांधी कुदालसंगम में बसवा मंडप में बसवा जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे और दसोहा भवन में प्रसाद ग्रहण करेंगे। फिर उनका शाम को विजयपुर के लिए प्रस्थान करने और शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक रोड शो करने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य के बागलकोट जिले में बसवा जयंती समारोह में भाग लेने के लिए राहुल गांधी को शामिल किया है। 

राहुल गांधी ने खाली किया  सरकारी आवास

बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुटियंस दिल्ली में स्थित अपना सरकारी आवास शनिवार को खाली कर दिया। अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपना सरकारी आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह सच बोलने की कीमत है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।

Share This Article