Highlight : उपचुनाव में हार को बंशीधर भगत ने बताया छोटा झटका, कहा- छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उपचुनाव में हार को बंशीधर भगत ने बताया छोटा झटका, कहा- छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं

Yogita Bisht
1 Min Read
बंशीधर भगत

उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में दोनों सीटों में मिली करारी हार के बाद भी भाजपा ज्यादा टेंशन में नही लग रही है। भाजपा की हार को भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने छोटा झटका बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं।

भाजपा नेता बंशीधर भगत ने हार बताया छोटा झटका

मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत का कहना है कि ऐसे छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं। हार पर अपनी बात कहते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि मंगलौर सीट तो हम हमेशा हारते थे इस बार तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।

छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं

बद्रीनाथ के लिए भी कुछ कमियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं लेकिन हम हिमालय की तरह हैं। वहीं कैबिनेट विस्तार पर पूछे गए सवाल पर बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र की राय के बाद मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वह कब कैबिनेट का विस्तार करते हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।