National : Bank Holidays: सितंबर 2024 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bank Holidays: सितंबर 2024 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Renu Upreti
2 Min Read
Girls will get married after this age in Himachal

RBI ने हाल ही में सितंबर 2024 के लिए Bank Holidays की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक सितंबर में कुल 15 नॉन-वर्किंग डेज हैं यानी कि इन दिनों बैंकों में काम नहीं होगा। इन छुट्टियों में रीजनल और अलग-अलग सरकारों द्वारा राज्य में घोषित की गईं छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार का अवकाश भी इनमें शामिल है।

छुट्टी के दिन जारी रहने वाली बैंकिंग सेवाएं

  • ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स
  • ऑटोमेटेड टेलर मशीन्स
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन्स
  • बैंक वेबसाइट्स

कितने दिन किस राज्य में बंद रहेंगे सितंबर में बंद

1 सितंबर 

नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी

 4 सितंबर

तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा-  गुवाहाटी

7 सितंबर

गणेश चुतर्थी- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवेनश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी समेत देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी

8 सितंबर

नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी

14 सितंबर

दूसरा शनिवार, कर्मा पूजा, फर्स्ट ओणम , कोच्चि तिरुवनंतपुरम समेत देशभर में छुट्टी

15 सितंबर

नियमित अवकाश, देशभर में छुट्टी

16 सिंतबर

बारावफात, देशभर में छुट्टी

17 सितंबर

मिलाद-उन-नबी, गंगटोक और रायपुर

18 सितंबर

पंग-लहबसोल, गंगटोक

20 सितंबर

ईद-ए-मिलाद-उल-नबी, जम्मू और श्रीनगर

21 सितंबर

श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम, केरल

22 सितंबर

नियमित अवकाश, देशभर में छुट्टी

23 सितंबर

 महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस, जम्मू और श्रीनगर

28 सितंबर

चौथा शनिवार, देशभर में छुट्टी

29 सितंबर

नियमित अवकाश, देशभर में छुट्टी

Share This Article