Trending : Bank Holiday On Bakrid: 6 या 7 जून, बकरीद पर किस दिन बंद रहेंगे बैंक? जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bank Holiday On Bakrid: 6 या 7 जून, बकरीद पर किस दिन बंद रहेंगे बैंक? जानें

Uma Kothari
2 Min Read
bank-holiday-on-bakrid-6-and-7-june

Bank Holiday On Bakrid: बकरीद यानी ईद उल अजहा के मौके पर देश के कई हिस्सों में बैंक की छुट्टी रहती है। इस साल भी कई जगह बैंक इस मौके पर बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। बता दें कि रविवार को पहले से ही बैंक बंद रहते है। ऐसे में सवाल है कि क्या अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहेगा। चलिए आरबीआई के कैलेंडर से जान लेते है।

bank-holiday-on-bakrid-6-and-7-june

क्या अगले तीन दिन बैंक बंद? Bank Holiday On Bakrid

शुक्रवार 6 जून 2025 को बकरीद है। ऐसे में इस मौके पर कोच्चि और तिवरुनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा। इसके साथ ही शनिवार यानी सात जून को तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, गंगटोक, ईटानगर और अहमदाबाद को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर बैंक की छुट्टी रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये महीने का पहला शनिवार है। ऐसे में बकरीद के मौके पर 7 जून(Bank Holiday On Bakrid) को बैंकों में छुट्टी होगी।

डिजिटल सेवाओं पर नहीं पड़ता कोई असर

अगर आपको छह से आठ जून के बीच बैंक के काम है तो ये पहले से ही पता कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले है या नहीं। इससे आप बेवजह परेशान नहीं होंगे। अमुमन पर्व-त्यौहार पर स्थानीय स्थर पर बैंक बंद ही रहता है। हालांकि बैंक बंद होने के बाद भी डिजिटल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ता। यूपीआई, नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैकिंग आदि की सुविधाए पहले की तरह काम करती है।

Share This Article