Sports : Bangladesh Vs India: दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले बंदरों का दिखा आंतक, वीडियो आया सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bangladesh vs India: दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले बंदरों का दिखा आंतक, वीडियो आया सामने

Uma Kothari
2 Min Read
bangladesh vs india bangladesh vs india 2nd test match

आज यानी 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच (Bangladesh vs India 2nd Test Match) शुरू हो गया है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (green park) में हो रहे इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में मैच शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान बंदरों के एक ग्रुप ने स्टेडियम में घुसकर खिलाड़ियों को परेशान कर दिया। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कानपुर में बंदरों की दादागिरी (Bangladesh vs India 2nd Test Match)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बंदरों का एक ग्रुप स्टेडियम(green park) में घुस गया। बंदर सफेद तंबू पर चढ़ते हुए नजर आ रहे है। जो मैदान के ठीक ऊपर था। इस दौरान खिलाड़ी नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे।

बंदर उनको देख रहे थे। बंदर खाने की तलाश में तंबू के चारों तरफ घूमते हुए नजर आ रहे हैं। बंदरों की समस्या गंभीर हो सकती है। मैच के दौरान अगर बंदर आएंगे तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि बीते हफ्ते चेन्नई में हुए पहले मैच में भारत ने 280 रनों से मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत का जीतना लगभग तय!

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट(IND Vs BAN 2nd Test Match) के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते 11 साल से भारत ने टेस्ट सीरीज में अपने ही घर पर हार नहीं देखी है। आखिरी बार टीम इंडिया को अपने ही घर पर इंग्लैंड ने साल 2012 में मात दी थी। बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। जिसके बाद टीम 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।

Share This Article