Uttarakhand : दुर्गम में जाने वाले शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक, आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुर्गम में जाने वाले शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक, आदेश जारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
transfer

गढ़वाल मंडल के तहत किए गए सहायक अध्यापक एलटी के तबादलों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लग गई है। जिसके बाद दुर्गम में जाने वाले शिक्षकों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल डॉ. एसबी जोशी की ओर से तबादलों की रोक के आदेश जारी किए गए हैं।

तबादलों पर लगी अग्रिम आदेशों तक रोक

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 13 सितंबर को दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए केवल दुर्गम श्रेणी के विद्यालय में स्थानांतरित शिक्षकों को स्कूल से कार्यमुक्त करने की अवधि में एक सप्ताह की वृद्धि की गई थी। अभी मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है।

मुख्य शिक्षा अधिकारियों को किया आदेश जारी

जिस वजह से अगले आदेशों तक केवल दुर्गम श्रेणी के तबादले वाले शिक्षकों को तब तक कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। जब तक शासन या शिक्षा निदेशालय स्तर पर शिक्षकों की ओर से भेजे गए प्रत्यावेदनों का निपटारा नहीं हो जाता। डॉ. एसबी जोशी की ओर से मंडल के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षकों की ओर प्रत्यावेदन किए गए थे प्रस्तुत

स्थानांतरण एक्ट के तहत किए गए तबादलों के बाद शिक्षकों की ओर से तमाम विसंगतियां गिनाते हुए इन्हें दूर करने की मांग की गई थी। इस संबंध में कई शिक्षकों की ओर निदेशालय और शासन स्तर पर प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए गए थे। ऐसे में नए अग्रिम आदेशों तक तबादले हुए शिक्षकों को राहत मिली है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।