देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस पर आज से अगले चार दिन तक रोक लगा दी है। ट्रेन पर रोक की वजह रेलवे ट्रैक पर काम होना बताई जा रही है।
इस वजह से रोका ट्रेन का संचालन
जानकारी के मुताबिक देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि देहरादून और वाराणसी के बीच लाइन में कई जगह काम चल रहा है। जिसके चलते एक जुलाई से लेकर चार जुलाई तक जनता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगा दी गई है। अगर किसी यात्री ने इस अवधि के बीच टिकट की बुकिंग की है तो उसे मैसेज कर सूचित कर दिया गया है। ताकि यात्री को किसी तरह की दिक्कत न हो।
चार जुलाई के बाद से होगा ट्रेन का संचालन शुरू
रेलवे स्टेशन के अधीक्षक शशांक शर्मा के अनुसार ट्रेन की स्पीड बढ़ने और आरामदायक सफर के लिए ट्रैक पर नियमित रूप से काम किया जाता है। जिस वजह से ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है। चार जुलाई के बाद से जनता एक्सप्रेस का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा।