Shri Badrinath Temple के आस-पास नहीं मनाई जाएगी बकरीद, इस वजह से लिया फैसला

Shri badrinath temple के आस-पास नहीं मनाई जाएगी बकरीद, इस वजह से लिया गया फैसला

Yogita Bisht
2 Min Read
badrinath

Shri badrinath temple के आस-पास बकरीद नहीं मनाई जाएगी। बद्रीनाथ धाम में बकरीद नहीं मनाने का यह निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया है।

Shri badrinath temple के आस-पास नहीं मनाई जाएगी बकरीद

Shri badrinath temple के आस-पास के इलाकों में इस बार बकरीद नहीं मनाई जाएगी। ये फैसला मंगलवार को बद्रीनाथ पुलिस स्टेशन में हुई पुजारी समुदाय के सदस्यों, होटल संघों, बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों में शामिल कंपनियों और मुसलमानों की बैठक में लिया गया।

Purola में सांप्रदायिक तनाव के बाद लिया गया फैसला

Shri badrinath temple के आस-पास के इलाकों में बकरीद नहीं मनाने का फैसला purola में उपजे सांप्रदायिक तनाव के बाद लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के सदस्य जोशीमठ में नमाज अदा करेंगे। ये फैसला किसी भी विवाद या किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे इसलिए लिया गया है।

तीर्थपुरोहितों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ब्रदीनाथ के पंडा पुरोहितों का कहना है कि अगर बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ी गई तो उसका विरोध किया जाएगा। मंगलवार को हुई बैठक में पंडा पुरोहितों ने अपनी बात को मंगलवार को हुई बैठक में पुलिस के सामने रखा। पंडा पुरोहितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हनुमानचट्टी से ऊपर बकरीद संबंधी त्यौहार अगर मनाया गया तो वो आंदोलन छेड़ देंगे।

जोशीमठ में खुशी से मनाएं बकरीद

पंडा पुरोहितों ने कहा कि समुदाय विषेश के लोग पहले की तरह ही जोशीमठ जाकर बकरीद का त्यौहार खुशी-खुशी मना सकते हैं। हांलाकि मंगलवार को हुई बैठक में इस बात पर सभी ने सहमति तो जता दी है लेकिन पंडा पुरोहितों की चेतावनी के बाद माहौल गरमा गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।