Sports : बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल में मिली छूट, सीधे करेंगे एशियाई खेलों में भाग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल में मिली छूट, सीधे करेंगे एशियाई खेलों में भाग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bajrang Punia and Vinesh Phogat got exemption in trial

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबा प्रदर्शन करने वाले दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को बड़ी राहत मिली है। दोनों खिलाड़ियो को एशियाई खेलों को ट्रायल में भाग नहीं लेना पड़ेगा। उन्हें ट्रायल में छूट मिली है।

आईओए की तदर्थ समिति ने बनाए नए नियम

भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने नए नियम बनाए हैं। जिसके तहत विनेश और बजरंग सीधे एशियाई खेलों में भाग ले सकेंग। उनके भारवर्ग में जो खिलाड़ी ट्रायल जीतेंगे, वह स्टैंडबाय में रहेंगे।

इन पहलवानों ने मांगा था अतिरिक्त समय

बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट समेत छह पहलवानों ने खेल मंत्रालय से एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए तैयारी का अतिरिक्त समय मांगा था। हालांकि अब बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल में छूट मिल चुकी है और वह सीधे एशियाई खेलों में भाग ले सकेंगे।

Share This Article