National : बाहुबली मुख्तार अंसारी हुआ सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार को मिली कब्रिस्तान में जाने की इजाजत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाहुबली मुख्तार अंसारी हुआ सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार को मिली कब्रिस्तान में जाने की इजाजत

Renu Upreti
1 Min Read
Bahubali Mukhtar Ansari laid to rest
Bahubali Mukhtar Ansari laid to rest

बाहुबली मुख्तार अंसारी के शव को आज सुपुर्द ए खाक किया गया। कल देर रात उसका शव बांदा से गाजीपुर पहुंचा था। मुख्तार अंसारी को मोहम्मदाबाद के कालीबाग स्थित उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया गया है। मुख्तार के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी थी जिसके चलते पूरे गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्तार की मौत के बाद पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  मोहम्मदाबाद में मुख्तार के घर के बाहर और कब्रिस्तान तक पुलिस के साथ साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं।

मुख्तार की मौत पर जांच के आदेश

वहीं माफिया के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है लेकिन परिवार और विपक्षी दलों के आरोपों के बाद योगी सरकार ने मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए कमेठी भी गठित कर दी गई है।

Share This Article