Bageshwar By-election के लिए कुछ ही घंटों बाद मतदान शुरू होने वाला है। इसी बीच पूर्व सीएम Harish Rawat का एक बयान सामने आया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।
Bageshwar By-election से पहले हरदा ने कह दी बड़ी बात
कुछ ही घंटों बाद बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला है। इसी बीच Harish Rawat के एक बयान से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि एक समाचार की हर कोई पुष्टि चाहता है। एक कोतवाल सस्पेंड है या नहीं! यदि सस्पेंड है तो किसके आदेश से है और किस अपराध में ?
बीते दिनों पैसों से भरी गाड़ी गई थी पकड़ी
बीते दिनों केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक ने एक गाड़ी UK01 B-9442 नंबर की पकड़ी थी। जिसमें विधायक लिखा था। खोजने में ये गाड़ी नंबर अल्मोड़ा के सतीश गुप्ता के नाम पंजीकृत मिली। उन्होंने कहा कि सरकार के बागेश्वर के प्रवक्ता कह रहे हैं कि इस नंबर का वाहन पकड़ा गया है मगर वो दो पहिया वाहन है। आखिर इस नंबर से जुड़े हुए 36 लाख रूपये का रहस्य क्या है?