Big News : मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने की ये अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने की ये अपील

Yogita Bisht
3 Min Read
बोल्डर आने से रास्ता बंद

प्रदेश में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के चलते प्रदेश के 324 मार्ग बंद हैं। ब्रदीनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद है। पार्थाडिप में शनिवार सुबह से ही बद्रीनाथ हाईवे बंद है। इसके साथ ही बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।

बोल्डर आने से बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद

बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग के पास चटवापीपल में बंद है जिस कारण कई यात्री वाहन यहां फंसे हुए हैं। इसके साथ ही भूस्खलन होने के कारण बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़, नंदप्रयाग, सोनाला और बैराज कुंज में बंद है। शनिवार सुबह से ही पार्थाडिप में भी हाईवे बंद है। लगातार सड़क को खोलने का काम किया जा रहा है। लेकिन बारिश इसमें बाधा बन रही है।

ज्योतिर्मठ नरसिंह मन्दिर बाईपास पर बोल्डर आने से रास्ता बंद

ज्योतिर्मठ नरसिंह मन्दिर बाईपास सड़क मार्ग पहाडी से बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है। रास्ता बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली में बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग नंदप्रयाग से कोट कोठियालसेन सड़क भी मलबा आने के कारण बंद हो गई है।

BADRINATH HIGHWAY
बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग भी बंद

चमोली पुलिस का कहना है कि जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। जिससे मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।

BADRINATH HIGHWAY
रास्तों में फंसे यात्री

यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने की ये अपील

पुलिस ने बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि रात के समय पहाड़ों पर यात्रा ना करें। रात के समय में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना काफी जोखिम भरा हो सकता है। पुलिस ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर बने रहने मौसम व मार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करने की अपील की है। बता दें कि यात्रा मार्ग में किसी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर सम्पर्क करें।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।