Chamoli : भारी बारिश से चमोली में भी तबाही, लामबगड़ में सड़क बही, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारी बारिश से चमोली में भी तबाही, लामबगड़ में सड़क बही, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bad weather alert

Bad weather alert

चमोली : चमोली जिले मे बुधवार से लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास भारी मलवा आने से बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण सड़क बह गई नदी में उफान आ गया। वही बता दें कि चकराता में बादल फटने से पिता बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं।इसी के साथ कई मवेशी भी मारे गए हैं।

बद्रीनाथ धाम को जाने वाले मुख्य मार्ग पर लाम बगड़ के पास पहाड़ी पर से सड़क पर पानी आ जाने से मार्ग पूर्णत: बाधित हो गया है। बता दें कि पहाड़ी पर से सड़क में पानी आने से एक ट्रक भी सड़क पर फंस गया है। ट्रक चालक ने मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई जिसके बाद राहत और पुलिस की टीमें मौके पर रवाना हो गई है। अचानक सड़क पर पानी का बहाव तेज हो जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई।

Share This Article