Badrinath Highway छिनका फिर हुआ बाधित, पहाड़ी से छिटक रहे रुक-रूककर पत्थर और मलबा

Badrinath highway छिनका फिर हुआ बाधित, पहाड़ी से छिटक रहे रुक-रूककर पत्थर और मलबा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
BADRINATH HIGHWAY

Badrinath highway छिनका में एक बार फिर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। जिस वजह से हाईवे के दोनों और हजारों से ज्यादा यात्री फंस गए हैं। बता दें पहाड़ी से रुक रूककर पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। जिस वजह से बार-बार सड़क बाधित हो रही है।

सड़क पर मलबा आने से मार्ग बार-बार हो रहा बाधित

बता दें गुरूवार को भी 10 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। दोपहर में जेसीबी से मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। लेकिन दो घंटे बाद ही फिर पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने से हाईवे मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसे शाम साढ़े छह बजे फिर खोल कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। शुक्रवार सुबह एक बार फिर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया।

पुलिस की ओर से लाउडस्पीकरण से दी जा रही सूचना

जानकारी के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि भारी बारिश से बार-बार Badrinath highway बाधित हो रहा है। Badrinath highway पर पहाड़ी से पत्थर और मलबा आ रहा है। जिस वजह से मार्ग बाधित होने से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाने के लिए पुलिस की ओर से लाउडस्पीकरण पर सूचना दी जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।