Bade Miyan Chote Miyan Trailer Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। ऐसे में फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर आज जारी कर दिया है।

रिलीज हुआ ट्रेलर (Bade Miyan Chote Miyan Trailer)
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में अक्षय और टाइगर आर्मी मैन की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी जान जोखिम में डालकर देश को बचाते हुए नजर आएंगे।ट्रेलर में एक साइकोपैथ से भिड़ने के लिए टाइगर और अक्षय को मिशन के लिए चुना जाता है। ट्रेलर में एक्शन की कमी नहीं है।
Bade Miyan Chote Miyan की स्टारकास्ट
ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक्शन भरपूर होने वाला है। इस ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं।बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार के अपोजिट मानुषी छिल्लर को कास्ट किया गया है। दोनों की जोड़ी पृथ्वीराज चौहान मूवी में भी नजर आई थी।तो वहीं टाइगर श्रॉफ के अपोजिट इस फिल्म में अलाया एफ को लिया गया है। विलेन का रोल पृथ्वीराज सुकुमारन निभा रहे हैं। फिल्म 10 अप्रेल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।