Entertainment : अक्षय-टाइगर की Bade Miyan Chote Miyan हुई रिलीज़, फिल्म देखने से पहले जानें लोगों की राय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अक्षय-टाइगर की Bade Miyan Chote Miyan हुई रिलीज़, फिल्म देखने से पहले जानें लोगों की राय

Uma Kothari
2 Min Read
akshay_tiger_film bade miyan chote miyan

Bade Miyan Chote Miyan Review in Hindi: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। ईद के दिन इस रिलीज़ किया जा चुका है। एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर आदि एहम भूमिका में है। ऐसे में चलिए जानते है की दर्शकों की फिल्म देखने के बाद क्या राय है।

Bade Miyan Chote Miyan पर लोगों की राय

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ था। ऐसे में आज इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद दर्शक एक्स(ट्विटर) पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘बड़े मियां छोटे मियां का शो पूरा ह गया है। क्या शो है अली अब्बास जफर। अक्षय कुमार एक्शन में गॉड हैं। क्लाइमेक्स लिट है।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘बड़े मियां छोटे मियां देख रहा है अक्षय की एंट्री जबरदस्त है।’

https://twitter.com/retd_ash/status/1778228274117972073
https://twitter.com/JeetAkss/status/1778272211641708750

सोशल मीडिया पर दर्शकों से मिल रहें मिक्सड रिव्यू

सोशल मीडिया पर कोई फिल्म को माइंड  ब्लोइंग बता रहा है तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर जमकर नेगेटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिव्यू मिल रहे हैं।

Share This Article