Entertainment : खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज़ होगी अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'Bade Miyan Chote Miyan' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज़ होगी अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘Bade Miyan Chote Miyan’

Uma Kothari
2 Min Read
akshay_tiger_film bade miyan chote miyan

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां'(Bade Miyan Chote Miyan) खबरों में बनी हुई है। ऐलान के बाद से ही फैंस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में अब अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है। बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज एक बेहद खास दिन होने वाली है। जिसको सुनकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे।

रिलीज डेट का किया ऐलान

अक्षय कुमार की अधिकतर फिल्में फेस्टिवल के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं। जिसकी वजह से फिल्म को हॉलिडे का फायदा मिलता है। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज़ के लिए भी एक बड़ा फेस्टिवल चुन लिया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का लुक पोस्ट किया है। उन्होंने लुक शेयर कर लिखा की फिल्म को दस्तक देने में केवल तीन महीनों का समय है।इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म १० अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

फिल्म में एक्शन होगा जबरदस्त

‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में कई स्टंट सीन्स हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट टीम के साथ शूट हुए हैं। वासु भगनानी और जैकी भगनानी ने फिल्म को प्रड्यूस किया है।

फिल्म की स्टारकास्ट

स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर आदि भी मुख्य अभिनय करती नज़र आएंगी। तो वहीं इस फिल्म में विलेन की भूमिका साउथ के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन निभाएंगे।

Share This Article