अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां'(Bade Miyan Chote Miyan ) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में दोनों टाइगर और अक्षय की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल नहीं मचा पाई। इस फिल्म का अजय देवगन की ‘मैदान के साथ क्लैश हुआ था।
ऐसे में अगर आप थिएटर में ‘छोटे मियां बड़े मियां’ नहीं देख पाए थे तो अब इसका लुत्फ़ आप घर बैठे उठा सकते हो। फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की ओटीटी रिलीज का मेकर्स ने ऐलान कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते है कि ये फिल्म किस ओटीटी (Bade Miyan Chote Miyan OTT Release) पर कब दस्तक देगी।

कब रिलीज होगी फिल्म BMCM OTT Release
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स द्वारा अक्षय-टाइगर श्रॉफ की ‘छोटे मियां बड़े मियां’ के राइट्स खरीदें गए हैं। जिसके चलते फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 जून को रिलीज की जाएगी। इस एक्शन फिल्म का दर्शक ओटीटी पर आने का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। बॉक्स आफिस पर फिल्म हिट साबित नहीं हुई थी। ऐसे में अब देखना ये है कि इस फिल्म को ओटीटी पर कितना प्यार मिलता है।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई फिल्म
‘छोटे मियां बड़े मियां’ में पहली बार अक्षय-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े परदे पर नज़र आई थी। 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म के कलेक्शन को देखा जाएं तो ओपनिंग डे फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। 15.65 करोड़ से फिल्म ने ओपनिंग की थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड टोटल 100 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था।