Big News : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, कर्णप्रयाग-ग्वालदम-बैजनाथ-अल्मोड़ा मोटर मार्ग नलगांव के पास बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, कर्णप्रयाग-ग्वालदम-बैजनाथ-अल्मोड़ा मोटर मार्ग नलगांव के पास बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bad weather alert in uttarakhand

Bad weather alert in uttarakhand

चमोली : चमोली पौड़ी समेत उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवंन अस्तव्यस्त हो गया है। कई सड़कें बंद हो गई है और नदी-नालों का जल स्स्ततर बढ़ गया है। बदरीनाथ नेशनल हाई वे चमोली में गुलाबकोटी और कौडिया में रास्ता बंद हो गया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई जेसीबी से रास्ता खोलने का काम जारी है।

बता दें कि अलकनंदा ,मंदाकिनी और पिंडर नदी सहित छोटे-बड़े नदी-नालों का भी जलस्तर बढ़ गया है।चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों के मोटर मार्ग भी ठप्प हो गए हैं।कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग भी सिरोली-भटोली के पास बंद पडा़ है जिसे खोलने का काम जारी है ।ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैंण का यह मुख्य मोटर मार्ग है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम-बैजनाथ-अल्मोड़ा मोटर मार्ग भी नलगांव के पास बंद है।

बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि पहाडी़ से लगातार पत्थर गिरने के कारण बारिश थमने पर ही सड़क खोलना संभव होगा। कई जगहों पर ग्रामीण के खेत खलिहानों में भी भारी पानी से नुकसान पहुंचने की भी सूचनाएं हैं।

Share This Article