Big News : हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौला नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत,परिवार में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौला नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत,परिवार में मचा कोहराम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bad news from haldwani

Bad news from haldwani

हल्द्वानी : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. लगातार उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भारी भरकम बोल्डर गिरने से कई कार सवारों की मौत हो चुकी है। वहीं नदी में डूबने से भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से नदी में ना नहाने की अपील कर रहा है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिस कारण उनको उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

ताजा मामला हल्द्वानी का है जहा मंडी क्षेत्र के आंवला गेट के पास गौला नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गयी। दोनों बच्चों की उम्र 14 और 12 साल है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों का नाम रोमिन्स और रोहन है जो गौजाजाली के रहने वाले हैं और गौला नदी में नहाने गए थे।

इस दौरान दोनों नदी के दलदल में फंस गए जिससे उनकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Share This Article