Big News : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से दुखद खबर, पिता की 13वीं के दिन शिक्षक बेटे पंकज सकलानी का निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से दुखद खबर, पिता की 13वीं के दिन शिक्षक बेटे पंकज सकलानी का निधन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bad news from education department

Bad news from education department

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए दुखद खबर है,कोरोना वायरस की वजह से कई शिक्षकों की जान इस महामारी के चलते चली गई है। वहीं एक और शिक्षक की मौत कोरोना से हो गयी है,एक युवा शिक्षक इस दुनिया को छोड़ कर चले गया। डोईवाला के रहने वाले शिक्षक पंकज सकलानी मौत की खबर से शिक्षा विभाग में शोक की लहर है।

डोईवाला के लछीवाला निवासी पंकज सकलानी कोरोना से जंग हार गए। 43 वर्ष की आयु में शिक्षक पंकज सकलानी चकराता में अपनी सेवाएं दे रही थे। पंकज के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 9 मई को उनके पिता का निधन भी उपचार के दौरान हो गया। पिता की तेरवी के दिन ही आज पंकज का निधन हो गया। पंकज के पार्थिव शरीर को ऋषिकेश के संपूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

Share This Article