National : देश के लिए बुरी खबर : कोरोना से एक और CRPF जवान की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश के लिए बुरी खबर : कोरोना से एक और CRPF जवान की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsनई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 6 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। वहीं बुऱी खबर सीआरपीएफ से है जहां सीआरपीएफ का एक 37 वर्षीय जवान की कोरोना से मौत हो गई है। बता दें कि अभी तक कुल अर्द्धसैनिक बल में तीन जवानों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन के कांस्टेबल की शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। कांस्टेबल कैंसर से भी पीड़ित था। अधिकारियों ने बताया कि जवान का अप्रैल से उपचार चल रहा था और वह बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह कोरोना से सीआरपीएफ में तीसरी मौत और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) या अर्द्धसैनिक बल में 11वीं मौत है। कोरोना के कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में चार, सीमा सुरक्षा बल में दो, सशस्त्र सीमा बल एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में एक-एक कर्मी की मौत हो चुकी है। सीएपीएफ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,550 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,100 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Share This Article