Big News : देश के लिए बुरी खबर : आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश के लिए बुरी खबर : आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir
FILE

ayodhaya ram mandirदेश के लिए सीमा से एक ओर बुरी खबर है। जी हां बता दें कि आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है जिसका शव भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है. एनकाउंटर के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर है. जानकारी मिली है कि एनकाउंटर के दौरान एक जवान घायल हो गया था, जिसे तुरंत श्रीनगर के 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया. इसके अलावा एक और जवान के घायल होने की खबर है. उसका इलाज चल रहा है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना में मारे गए आतंकी की पहचान आजाद अहमद लोन के रूप में की है जो की पुलवामा के ही लेलहर का रहने वाला बताया जा रहा है.

Share This Article