Entertainment : Baby John Review: वरुण धवन पर भारी पड़ा Salman Khan का कैमियो, जानें यूजर्स को कैसी लगी फिल्म? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Baby John Review: वरुण धवन पर भारी पड़ा Salman Khan का कैमियो, जानें यूजर्स को कैसी लगी फिल्म?

Uma Kothari
2 Min Read
baby john review salman khan cameo

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन( Baby John) आज क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की स्किप्ट एटली द्वारा लिखी गई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी मुख्य भूमिका में है।

रिलीज के बाद फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिव्यूज (Baby John Review) शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म से जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है सलमान खान (Salman Khan)। इस फिल्म में उनका कैमियो रोल है। जिसने पूरी लाइम लाइट लूट ली।

https://twitter.com/FMovie82325/status/1871776949561082164

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन ( Baby John Social Media Review )

Baby John फिल्म में सलमान खान एजेंट भाई जान के रोल में नजर आए। अपने इस कैमियो रोल से वो सोशल मीडिया पर छा गए है। एक यूजर ने कहां, “नैचुरल ऑडियंस मेगास्टार सलमान खान।”

https://twitter.com/Muzzammilthakur/status/1871794161147679057

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “बाप लेवल का कैमियो है भाईजान का। फिल्म पैसा वसूल। सिर्फ कैमियो देखने आया हूं।”

https://twitter.com/filmyy_guy/status/1871797003681968235

सलमान खान के कैमियो ने लूटी महफिल

अन्य यूजर ने लिखा, भाई जान फुल फायर। सलमान खान की ग्रैंड एंट्री। तो वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म को मास मसाला कहा है। साथ ही एक्शन के साथ हार्डकोर मास एंटरटेन पैक्ड फिल्म भी कहा।बताते चले की फिल्म बेबी जॉन तमिल की फिल्म थेरी का रीमेक है। फिल्म को Kalees ने डायरेक्ट किया है। एटली ने ये कहानी लिखी है। फिल्म के लिए वरुण धवन जमकर प्रमोशन कर रहे है। साथ ही वो इसके लिए लगातार इंटरव्यू भी दे रहे हैं।

Share This Article